३१ जुलाई को इनरव्हील समर्पण क्लब की आईएसओ नीना सहाय ने अपनी पुत्री रिया सहाय का जन्मदिन रेन बो अनाथालय में मना कर वहां की छोटी छोटी बच्चियों को भी अपनी खुशी में शामिल किया . बच्चों ने को खाना ,केक, चाकलेट खिलाया और साथ ही साथ नृत्य संगीत का भी आनंद लिया बच्चों ने हैप्पी बर्थडे गीत भी गाया जो दिल को छु लेने वाला था
वहाँ नीना जी , उनके पति ,नीलम जी और रेनबो होम की संचालिका सुनीता जी भी उपस्थित थी