No title

 समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र के सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र कुशेश्वर स्थान में अवस्थित ग्राम पंचायत राज पकाई के ग्राम कुबोटन में पूर्व वरिष्ठ सिनियर पुलिस अधीक्षक एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सम्मानित आचार्य श्री किशोर कुणाल जी की पुत्रवधु श्रीमती शंभावी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में श्री ललन नायक के संयोजन में जन समपर्क अभियान महती सभा से प्रारम्भ किया गया। 



           इस अवसर पर उपस्थित थे आचार्य किशोर कुणाल, अखिल भारतीय कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महन्त साहेब रमेश दास, आचार्य महन्त श्री दीपनारायण दास साहेब, आचार्य महन्त श्री धर्मदास साहेब, आचार्य महन्त श्री शिवानन्द दास, वरिष्ठ महन्त श्री बिहारी दास साहेब एवं विश्व कबीर विचार मंच के अध्यक्ष संत श्री मनमोहन दास साहेब के साथ अन्य जनप्रतिनिध गण के साथ भाड़ी संख्या में समाजसेवी और मतदाता गण भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live