३ जुलाई २४ को इनर व्हील क्लब पाटलिपुत्र समर्पण की आइ एस ओ नीना सहाय ने फ्रेंड शिप डे के मौके पर कमला नेहरू विद्यालय में friendship band बनाने का एक कंपीटिशन का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को फ्रेंड शिप बैंड बनाना था.कक्षा दस के बच्चों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया और एक दूसरे से दोस्ती की कसमें भी खाई.
स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं एवम् क्लब की सदस्य नीलम जी , पल्लवी , नीना जी,निशा और क्लब की सेक्रेट्री अवंतिका उपस्थित थीं