छठ महापर्व नहाए खाए के दिन चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तरफ से वैशाली गोलंबर पर लगभग 50 से 100 के बीच में छठ व्रत करने वाले लोगों

 


आज छठ महापर्व नहाए खाए के दिन चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तरफ से वैशाली गोलंबर पर लगभग 50 से 100 के बीच में छठ  व्रत करने वाले लोगों को पूजा सामग्री वितरण किया गया जिसमें काफी तादाद में चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पत्रकार संगठन के लोग मौजूद रहे और तमाम लोगों का भी सहयोग पूरा रहा और जिन लोगों ने नहीं आए उन लोगों का भी  बहुत-बहुत धन्यवाद सहयोग करने के लिए और इस कार्यक्रम में मौजूद रहे 

मोहम्मद क़मर रिज़वी,चेतन थेरानी, सी के मिश्रा ,पुरुषोत्तम कुमार ,करण कुमार ,मुकेश कुमार ,बैजू कुमार, निखिल कुमार ,और कई लोग भी मौजूद रहे तमाम लोगों ने छठ पूजा करने वाले को पूजा सामग्री वितरण किया और इस तरह कार्यक्रम पहली बार चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के द्वारा किया गया अगले साल से और बड़ा विस्तार के साथ किया जाएगा इस कार्यक्रम का अध्यक्षता मोहम्मद क़मर रिज़वी ने किया और मीडिया से बात करते हुए कहा तमाम लोगों का धन्यवाद किया और तमाम लोगों ने भी मीडिया के सामने तमाम लोगों का शुक्रिया और धन्यवाद किया होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live