लाला लाजपत राय मेमोरियल हॉल में चेकअप कैंप का आयोजन

 


आज दिनांक 7 फरवरी 2024 को लाला लाजपत राय मेमोरियल हॉल में लाइंस क्लब पटना शुभम द्वारा आई चेकअप कैंप का आयोजन करवाया गया जिसमें कुल 30 रोगी लाभान्वित हुए उन सभी रोगियों को एवं उनके अटेंडेंट को 60 कंबल  वितरित किया गया लायंस क्लब पटना शुभम द्वारा यह सामाजिक कार्य निरंतर करवाया जा रहा है

 इस इस पुनीत कार्य में लाला लाजपत राय मेमोरियल हॉल के वाइस प्रेसिडेंट श्री संजय कुमार सलूजा और श्री राजीव चौहान जी एकसक्यूटिव मेंबर के सहयोग से यह सामाजिक कार्य संपादित हुआ

लायंस क्लब पटना शुभम के प्रेसिडेंट श्री योगेश झा ,ट्रेजरर श्री राजेश मनराव, श्री सुजीत कुमार वर्मा (पीएमजे), सुनील कुमार (वाइस प्रेसिडेंट) ,श्री सुनील कुमार ठाकुर एवं श्री रुपेश कुमार (जॉइंट सेक्रेटरी)



उपस्थित मीडिया बंधुओ की बहुत ही अहम भूमिका रही सामाजिक कार्य को कवरेज में उनका बहुत-बहुत धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live