के वी इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स का आज बेल्ट टेस्ट खनक द सोल, बोरिंग रोड में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।


के वी इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स का आज बेल्ट टेस्ट खनक द सोल, बोरिंग रोड में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। श्रेयांश गुप्ता, अयांश अभिनंदन, आरव कुमार, प्रज्ञा पयस्वीनी, आर्यमान शाश्वत को पीला बेल्ट, आरोही खुराना, आद्या राय, कमला अनन्या, त्वरिता बांका को नारंगी बेल्ट और अंशिका रंजन को हरा बेल्ट प्रदान किया गया। वहींं आरूषि जालान, आफान अली ख़ान, रामाइत सिंह, विवान त्रिपाठी को बैंगनी बेल्ट तथा रामाज़ सिंह को ब्राउन तृतीय एवं आदित्या प्रकाश और सूरज कुमार को ब्राउन फर्स्ट क्यू दिया गया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल से आए परीक्षक सेंसेई जितेंद्र मंडल और के वी इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स के निर्देशक 14 बार अंतर्राष्ट्रीय लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के निर्माता शिहान संजय प्रसाद  मौजूद थे। उन्होंने सभी सफल परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। ज्ञातव्य हो कि के वी इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स के पांच छात्रों विजया प्रसाद, जया प्रसाद, प्राची कुमारी, सौम्या और ओम राज को विगत सप्ताह बर्नपुर पश्चिम बंगाल के ब्लैक बेल्ट टेस्ट में पास करने पर ब्लैक फर्स्ट डैन प्रदान किया गया है जो कि काफी गर्व की बात है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live