आगामी शारदीय नवरात्रि की व्यापक तैयारियों को लेकर शक्ति पीठ माता -

   


 आगामी शारदीय नवरात्रि की व्यापक तैयारियों को लेकर शक्ति पीठ माता श्री छोटी पटन देवी जी की जन सेवी संस्था श्री पटन देवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम् के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुईं पीठाचार्य अभिषेक अनंत द्विवेदी के मार्गदर्शन में यहां आने वाले भक्तों के लिए दर्शन पाठ जप ध्यान के लिए समूचित नियम निर्धारण के साथ शुद्ध पेय जल ,भोजन , विश्राम की भी व्यवस्था होगी साथ ही साथ सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में CCTV camera और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी... आम दिनों में दर्शण का समय प्रातः 6.30 से दोपहर 12.30 और संध्या 3 बजे से 8 बजे निर्धारिक है परंतु दोनों नवरात्रि में भक्त गण पूरे दिन लगातार दर्शन लाभ ले सकेंगे बिच बिच में 10 /10 मिनट का भोग विश्राम होगा 🌺 नवरात्र के नौ दोनों में प्रतिदिन मां के अलग अलग स्वरूप की पूजा राग भोग श्रृंगार और मंगल आरती के दर्शण होंगे 🌺 आचार्य पीठ से नित्य सर्व जन कल्याण के लिए पीठाचार्य स्वयं अखंड चंडी पाठ उच्चारण करेंगे 🌺 भक्तों के किसी भी समस्या के समाधान , सुझाव और शिकायत के लिए Toll free no 📱7250910265 लागू किया गया 🌺

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live