पटना विश्वविद्यालय पटना के शताब्दी भवन सभागार में बिहार के 38 जिलों से लगभग ढाई सौ सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

दिनांक 15 सितंबर 2024 

आज दिनांक 15. 9 .2024 को पटना लॉ कॉलेज ,पटना विश्वविद्यालय पटना के शताब्दी भवन सभागार में बिहार के 38 जिलों से लगभग ढाई सौ सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया ,यह शिक्षक स्वत:प्रेरित होकर ,निशुल्क ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर चयनित होते हैं । बिहार के सभी 38 जिलों के शिक्षक का चयन टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए किया गया। यह शिक्षक सालों भर ऑनलाइन सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य कर रहे हैं। टीवीटी _द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर के द्वारा पटना लॉ कॉलेज पटना के सभागार में प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । यह सोशल मीडिया नवाचार शिक्षा का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जो सदैव सरकारी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यों को संपादित करता है । जिन शिक्षको ने इस कार्य में एक पहचान बनाई है उनको आज पटना लॉ कॉलेज के सभागार में बिहार के विभिन्न ख्याति प्राप्त विभूतियों के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अवधेश नारायण सिंह सभापति, बिहार विधान परिषद ने किया तथा अन्य विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर के सी.सिन्हा , पूर्व कुलपति नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पटना, बी के चौधरी जी,निदेशक सीआईडी पटना बिहार, एससीईआरटी के पूर्व निदेशक रमेश चंद्र सिन्हा तथा अन्य उपस्थित थे । सभापति श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षकों का उत्साह वर्धन होगा तथा नवाचार का सही मायने में सदुपयोग होगा साथ ही उन्होंने अगले वर्ष का कार्यक्रम बिहार विधान परिषद के सभागार में आयोजित करने की घोषणा भी की । अतिथियों का स्वागत पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर वाणी भूषण एवं टीबीटी मंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार ने अंग वस्त्र , पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर किया । स्वागत भाषण में पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ वाणी भूषण भूषण ने शिक्षा में मोबाइल के महत्वपूर्ण प्रयोग के बारे में बताया और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो. डॉ वीरेन्द्र पासवान ने सभी शिक्षकों के कार्य की सराहना की तथा निरंतर इस प्रयास को जारी रखने को कहा । आयोजक मंडल में डॉ सुरेश कुमार, डॉ एस के पांडेय, डॉ कुमार गौरव , डॉ कुमार मदन मोहन , डॉ राजन सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live