प्रकाशनार्थ
20वीं राज्य मास्टर तैराकी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन
आज चंद्रगुप्त जलविहार, मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग अलग जिलों से 100 से ज्यादा (महिला एवम पुरूष) प्रतियोगी भाग लिये। विभिन्न एज ग्रुप में तैराकों ने भाग लिया और पदक प्राप्त किये। इसमें बेगूसराय के रौशन कुमार ने तीन स्वर्ण के साथ बक्सर के बिजेंद्र राय, मुज़फ्फरपुर के कुन्दन राज, भोजपुर के अरुण गौंड ने अपनी प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। महिला प्रतियोगियों में पटना की माया वर्मा, मीनाक्षी, आर. एंथोनी, किशोरी जाजोदिया, पुष्पा पांडे आदि ने अपने ग्रुप में पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर बिहार तैराकी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। बक्सर जिला तैराकी संघ के सचिव श्री बिजेंद्र राय जी के द्वारा गोल्डेन गर्ल माही श्वेतराज के पिता सतीश ज्योति तथा संघ के सचिव राम बिलाश पांडेय को अंगवस्त्र प्रदान कर की सम्मानित किया गया। पटना जिला तैराकी संघ सचिव गजेन्द्र कुमार, मोहन कुमार, अखिलेश्वर नाथ तिवारी, पंकज कुमार, बैजु कुमार आदि ने प्रतियोगिता की सफलता में योगदान दिया।