रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार


रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के

निर्देश पर "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं

अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अवैध शराब एवं मादक

पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 01.07.2024

को गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-01 पर स्थित RMS कार्यालय के पास पुलिस बल को देखकर दो

व्यक्ति भागने लगे। पुलिस बल के द्वारा संदेह होने पर उक्त दोनो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

भागने का कारण पुछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम

क्रमशः 01. राजेश पासवान 02. मोहित कुमार बतलाया। सभी का विधिवत तालाशी लिये जाने के क्रम में

उन लोगों के पास से 07 स्कीन टच मोबाईल, 04 ब्लेड का टूकड़ा बरामद किया गया। मोबाईल के बारे

में पूछने पर बताया गया कि किसी यात्री का है जो चोरी किये हैं।

इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-144/24, दिनांक 01.07.2024, धारा-313/317

(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-

01. राजेश पासवान उम्र करीब 27 वर्ष पिता विशंभर पासवान, पता गंगवार, थाना-बाराचट्टी,

जिला-गया।

02. मोहित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता डोमन दास पता नई गोदाम लाल बाबू रोड़ रविदास

टोला वार्ड नंबर 08, थाना कोतवाली, जिला-गया ।

बरामद समान:-

टीम का नाम।

01.

02.

03.

04.

05.

07 स्क्रीनटच मोबाइल, 04 ब्लेड का टुकड़ा

( कुल अनुमानित राशि- लगभग 85,000/- रूपये)

पु०अ०नि० बिन्दा प्रसाद, रेल थाना गया।

सि0/624 अविनाश कुमार, रेल थाना गया।

सि0/607 दीपक कुमार, रेल थाना गया।

सि0 / 84 रंजीत कुमार, रेल थाना गया।

सि0 / 476 उमेश कुमार, रेल थाना गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live