इस भीषण गर्मी को देखते हुए ,
आज १०.४.२०२४ दिनांक को
इनर व्हील क्लब पाटलिपुत्र समर्पण ने “हैप्पी स्कूल “प्रोजेक्ट के तहत , मिलर प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए चार सीलिंग पंखे दिये गये
प्रेसिडेंट डॉ शैम्पा ने स्वयं फैन पर इनर व्हील का लोगो भी लगाया का मिलर स्कूल के प्रिंसिपल को पंखे दिये जिसकी ज़रूरत उनसे पहले पता की गई थी