४ अगस्त को इनरव्हील क्लब पाटलिपुत्र समर्पण ने अन्य सहयोगी क्लबों के साथ मिलकर मित्रता दिवस आज


 ४ अगस्त को इनरव्हील क्लब पाटलिपुत्र समर्पण ने अन्य सहयोगी क्लबों के साथ मिलकर मित्रता दिवस आज ' शांति कुटीर 'में मनाया,जो महिला पुनर्वास केंद्र है जहां नशा मुक्ति के लिए , परित्यक्त महिलाओं और बच्चियों की एक संस्था है . 

मित्रता दिवस की उपलक्ष्य में फ्रेंडशिप बैंड के आदान-प्रदान,खाने पीने की चीजों के वितरण के साथ साथ संगीत और नृत्य के कार्यक्रम भी हुए .साथ ही डेंटल डाॅ शताक्षी ने दांतों की देखरेख के बारे में विस्तार से बताया, तथा गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीता नाथ ने माहवारी तथा स्त्री जन्य हाइजीन की जानकारी दी.कलब  की ओर से सैनिटरी पैड और डेंटल कीट भी उन महिलाओं में वितरित किया गया .साथ ही उनके द्वारा बनाए गए सामान ,मसलन बैग,राखी , मूर्ति भी खरीदकर क्लब के मेंबर्स ने उनका उत्साह बर्धन किया .वहां रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को मुख्यधारा से जोड़ने का क्लब का प्रयास,सफल रहा ।

समर्पण क्लब की अध्यक्ष डॉ शम्पा , नीना, नीलम, रश्मि,पल्लवी,अवंतिका ,निशा और एनी इनर व्हील क्लब की भी सदस्यांभी इसमे सम्मिलित हुई

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live