जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं के एजुकेशन (शिक्षाशास्त्र) की शोधछात्रा रीता कुमारी को पीएच.डी. की उपाधि मिली

रीता कुमारी को पीएच.डी.

पटना।  जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला यूनि​वर्सिटी, झुंझुनूं के एजुकेशन (शिक्षाशास्त्र) की शोधछात्रा रीता कुमारी को पीएच.डी. की उपाधि मिली। विश्वविद्यालय ने उनके  "बी.एड पाठ्यक्रम में नामांकित छात्राध्यापक में वर्तमान की सामाजिक-आर्थिक परिस्थिति से उत्पन्न तनावपूर्ण व्यवहार पर न्यासयोग ऊर्जा उपचार का प्रभाव" विषय पर किए गए शोध कार्य के लिए उन्हें यह पी.एचडी. उपाधि प्रदान की है।  17/09/2024 को Ref No:- JJT/Ph.D./Degree/5643 के माध्यम से   विश्वविद्यालय ने पीएच.डी. संबन्धी यह प्रमाणपत्र रीता कुमारी के लिए निर्गत किया। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. भुवन चन्द्र महापात्र के निर्देशन में यह अध्ययन सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live