जिला प्रशासन, भोजपुर ll एवं खेल विभाग/बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आज विद्यालय खेल, कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न रहा । हमारे भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी, आदरणीय डीएसओ श्री संजीव सर के दिशानिर्देश व अध्यक्षता में एवं District karate Association Bhojpur ( DKAB) के तकनिकी/निर्णायक मंडली के देखरेख में 80 में से 20 उत्कृष्ट कराटे खिलाड़ियों का चयन आगामी विद्यालय खेल राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता हेतु किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालें मुख्य रूप से स्कूल आरा, पीरो, जगदीशपुर, अरैला के थें। जिसमें Arun International School Ara, N.S. +2 School Araila, CBSC Central School Piro, S.N. Memorial School Ara , St. Xavier Ara, N.S.+2 School, SB+2 School आदि शामिल हुए।
सभी चयनित खिलाड़ीयों को जिला कराटे संघ के महासचिव संजय प्रसाद और अध्यक्ष शुभम सिंह मौके पर उपस्थित होकर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं ।