पटना. ए. एन. कॉलेज, पटना के बी.एड विभाग द्वारा सत्र 2024-2026 के बी.एड. छात्रों का इंडक्शन मीट कार्यक्रम का आयोजन कॉर्डिनेटर डॉ. विनोद कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित से हुई। दीप प्रज्ज्वलन के बाद श्री अनुग्रह नारायण सिंह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. रीता सिंह ने सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत किया।
मंच संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र रूपेश कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विभागीय शिक्षक डॉ. संतोष कुमार विश्वकर्मा ने किया।
कॉर्डिनेटर डॉ. विनोद कुमार ने छात्रों को अनुशासित रहने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सलाह दी।
विभागाध्यक्ष डॉ. रीता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को आत्मविश्वास से भरा और शिक्षण व्यवसाय के प्रति समर्पित होना जरूरी है।
विभागीय शिक्षक रमन कुमार ने बी.एड अनुशासन के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया।
अन्य उपस्थित सभी विभागीय शिक्षक वक्ताओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
नए विद्यार्थियों के लिए विभाग में राजेश कुमार रंजन सर के निर्देशन में टी.एल.एम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।