दिनांक 01/09/2024, आज श्रीमद् फाउंडेशन के बाल व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला के साप्ताहिक कार्यक्रम में बच्चों ने हनुमान ग्रन्थ के स्वर के साथ चक्र संतुलन ध्यान किया।
योग वार्मअप सेशन में भाग लिया।
मेरे मन मेरे रंग में अपने इच्छा की कलाकारी की।
मेरे शब्द मेरे भाव में स्वयं से कहानी लिखना सिखा।