मेदांता अस्पताल में हुआ पहला किडनी प्रत्यारोपण - डा.प्रभात रंजन


जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 16 जून  :

राजधानी पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में  पहला किडनी प्रत्यारोपण, बिहार सरकार के खर्च पर पुनपुन, पटना निवासी 28 वर्षीय एक गरीब युवक का किया गया है। जिसमें युवक के 50 वर्षीय मां ने बाईं किडनी देकर अपने बेटे की जान बचाई है। इसकी जानकारी मेतांता अस्पताल में जाने-माने यूरोलॉजी विभाग के निदेशक डा. प्रभात रंजन एवम प्रत्यारोपण टीम के सदस्य डा. के. एम. साहू ने देते हुए बताया है कि 

युवक के ईलाज के बाद 12 दिन पर, जब कि मां को 6  दिन पर अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया है। युवक का ईलाज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में संचालित इस संस्थान में उपचार किया गया है और इस चिकित्सा पर होने वाले खर्च का बोझ बिहार सरकार ने उठाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live