श्री चित्रगुप्त पूजा समिति,साकेत विहार के महिला मंच द्वारा “सावन मिलन समारोह” का आयोजन

पटना, 04 अगस्त, 2024 - साकेत विहार श्री चित्रगुप्त पूजा समिति "महिला मंच" द्वारा आज मित्रमंडल कॉलोनी स्थित अंबा बैन्कवेट हॉल में वरिष्ठ महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर सावन मिलन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर भारी संख्या में चित्रांश परिवार की महिलाओं एवं बच्चों की सहभगिता रही। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिला मंच की  अध्यक्ष श्रीमती उषा शरण ने कहा कि साकेत विहार श्री चित्रगुप्त पूजा समिति "महिला मंच" द्वारा प्रति वर्ष सावन मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें “सावन क्वीन” के चयन के साथ साथ गायन, वादन, अन्ताक्षरी, रैंप, म्यूजिकल चेयर तथा नृत्य आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चित्रांश परिवारों के बीच आपसी मेल-मिलाप बढ़ाना तथा कला के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन देना है. 

कर्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए साकेत विहार श्री चित्रगुप्त पूजा समिति "महिला मंच" की सचिव विनीता शरण ने आज के आयोजन को शानदार बताते हुए कहा कि चित्रांश परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए काफी भव्य तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन किया. __रीना सिन्हा,तूलिका सिन्हा,रुपाली श्रीवास्तव को सावन क्वीन के ख़िताब से नवाजा गया साथ ही विभिन्न कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया.

इस मौके पर महिला मंच की संरक्षक श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती अमरावती श्रीवास्तव, श्री मती मीरा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती स्वर्ण लता, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती उषा सिन्हा, श्रीमती शीला वर्मा श्रीमती ज्योति सिन्हा, श्री मती ज्योति सहाय,रंजना सिन्हा, कोषाध्यक्ष श्रीमती कंचन सिन्हा उपस्थित थे। साथ ही बेहतरीन तरीके से मंच का संचालन रुपाली श्रीवास्तव एवं तूलिका सिन्हा के द्वारा कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का समापन उषा सिन्हा, उपाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live