५ अगस्त२०२४ को इनर व्हील पाटलिपुत्र समर्पण ने विकास रथ रेनबो फ़ाउंडेशन के साथ मिल कर डॉ आरबी सिंह और डॉ चंद्रशेखर के साथ महिलों और पुरुषों के लिये आई चेक अप कैम्प किया,
साथ ही ब्रेस्ट फ़ीडिंग अवेरनेस कैम्प भी किया और रेनबो होम की संथापिका और समर्पण क्लब की मेम्बर सुनीता सिंह ने ब्रेस्ट फ़ीडिंग किट भी स्लम एरिया की महिलाओं को बनता ताकि वे काम पर जाने पर भी ब्रेस्ट मिल्क अपने बच्चोंको दे सकें
इसके अलावा समर्पण क्लब ने शांति कुटीर -१ और २ महिला पुनर्निवास केंद्र एवम् दिशा नशा मुक्ति केंद्र के साथ सावन मिलन में भाग लिया , जिस में डांस,मेहँदी लगाने का comptition हुआ और अन्नपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत उनके खाने की व्यवस्था की गई