8 अगस्त 2024 को इनर व्हील पाटलिपुत्र समर्पण के सदस्यों ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ के लिये अति सशक्त तरीक़े से ध्यान
“ ट्विन हार्ट मैडिटेशन“ किया साथ ही उनका ओरा स्कैनिंग और प्राणिक हीलिंग द्वारा शारीरिक दर्द का भी निवारण किया गया
जिससे क्लब की सदस्यों बहुत ही शांति का अनुभव किया और अपनी कुछ शारीरिक परेशानियों में आराम महसूस किया
क्लब अध्यक्ष डॉ शम्पा द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में नीना ,रश्मि,अवंतिका और बिभा उपस्थित थीं