इधर व्हील क्लब, पाटलिपुत्र समर्पण का पदस्थापन समारोह बांकी पुर क्लब में सम्पन्न हुआ . इसमें डाॅ शंपा सिन्हा अध्यक्ष एवं अवंतिका सिंह ने सचिव का पदभार ग्रहण किया . इसके साथ ही पल्लवी लाला उपाध्यक्ष,पूनम श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, नीना सहाय आइ एस ओ एवं रश्मि सिंह ने संपादिका का पदभार ग्रहण किया .
इस मौके पर एस एस बी की कमांडेंट श्रीमती सुवर्णा साजवान, मुख्य अतिथि ने क्लब की सोच और कार्यों को अनुकरणीय बताया .