आज के. वी. इंस्टीट्यूट आफ मार्शल आर्ट्स का बेल्ट टेस्ट

 

आज के. वी. इंस्टीट्यूट आफ मार्शल आर्ट्स का बेल्ट टेस्ट खनक द सोल बोरिंग रोड पटना में सम्पन्न हुआ। आरोही खुराना, आद्या रॉय, कमला अनन्या, श्रेयांश झुनझुनवाला को पीला बेल्ट,  अंशिका रंजन को संतरा बेल्ट, समायरा और दीपांशु गुप्ता को हरा बेल्ट, रमाइत और आरुषि जालान को नीला बेल्ट, विवांशु, अर्निका सिंह आनंद एवं रामाज़ सिंह को बैंगनी बेल्ट दिया गया।

 सीनियर बेल्ट में ब्राउन द्वितीय रजनीश राणा को और ब्राउन प्रथम सूरज कुमार और आदित्या प्रकाश को दिया गया। मौके पर पश्चिम बंगाल से आए सेंसेई जितेंद्र मंडल जी एवं के. वी . इंस्टीट्यूट ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के निर्देशक शिहान संजय प्रसाद मौजूद रहें। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live