सांसद की उपलब्धियों का सारांश:

 सांसद की उपलब्धियों का सारांश:


चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, 

मा. सांसद, जहानाबाद

----------------------+++++---------------------

संसद में भागेदारी:

उपस्थिती: 90%

(राज्य का औसत 86% राष्ट्रीय औसत 79%)

----------------------+++++---------------------

चर्चा में भाग लिए (Debate) :  50

(राज्य का औसत 42.4 राष्ट्रीय औसत 46.7)

----------------------+++++---------------------

विभिन्न चर्चाओं में भाग लेते हुए अपने राज्य की सरकार और प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया जो अलग अलग विडियो में उपलब्ध है।

जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के लोगों को रेलवे और एनएच के लिए संसद में प्रश्न उठाया जिसमें बहुत सारे प्रस्तावों पर कार्य चल रहे हैं।

----------------------+++++---------------------

प्रश्न पूछे: 219

(राज्य का औसत 156 राष्ट्रीय औसत 210)

(15 प्रश्न तारांकित थे जिसे सदन में मंत्री जी से पूछा)

अगर तारांकित प्रश्नों को जोड़ दें तो कुल 65 बार लोक सभा में चर्चा या मुद्दे को उठाया।

----------------------+++++--------------------- संसद की कमेटियों में भागीदारी:

----------------------+++++---------------------

संसद की सबोर्डिनेट कमिटी, शिक्षा कमिटी और पेट्रोलियम कमिटी की लगभग सभी बैठकों में भाग लिया और राज्य-हित एवं अपने लोक सभा के मुद्दों को उठाया और कई मामलों में समाधान भी मिला

----------------------+++++---------------------

क्षेत्र भ्रमण और जन-सुनवाई में नंबर एक पर रहे।

----------------------+++++---------------------

पांच वर्षों के दौरान दिल्ली में संसद के काम से जैसे ही फ्री हुए, लगभग 80 % समय जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र में बिताने का काम किया।

जहानाबाद एवं अरवल जिला के सभी प्रखंड, और गया जिले के अतरी विधान सभा क्षेत्र के मोहरा, बथानी, खिज़र सराय और अतरी प्रखंड के अधिकतर हिस्से में हर मौके पर चाहे वह सरकारी कार्यक्रम हो, सामाजिक हो या लोगों के यहाँ सुख-दुःख का मौक़ा हो, हमेशा उपस्थित रहे।

जन-सुनवाई करते रहे और उनका समाधान निकालते रहे।

सामजिक न्याय और न्याय के साथ विकास ही मंत्र है जिस पर चल कर लोगों की भलाई करते रहे।

----------------------+++++---------------------

जहानाबाद लोकसभा के 1156 गांवों में से 1000 से अधिक गांवों में एक बार या अधिक बार का दौरा किया और 200 से अधिक पंचायतों में तो दर्जनों बार जाते रहे।

----------------------+++++---------------------

कुल मिलाकर 5 वर्ष के दौरान 1041 से अधिक दिन क्षेत्र भ्रमण पर रहे और लोगों के बीच रह कर जन समस्याओं को सुलझाते रहे। वंचितों एवं पीड़ितों को न्याय दिलाते रहे हैं।

----------------------+++++---------------------

17वी लोक सभा - 1825 दिन

लोक सभा सेशन चला - 274 दिन 

उपस्थित रहे - 248 दिन

कमिटी मीटिंग एवं टूर - 170 दिन 

उपस्थित रहे - 156 दिन

संसदीय कार्य - 404 दिन

कोरोना काल - 180 दिन

पार्टी के लिए दौरा - 130 दिन

(पार्लियामेंट+कोरोना+पार्टी - 714 दिन)

✓ क्षेत्र भ्रमण - 1041दिन✓

----------------------+++++---------------------

5 वर्ष में अभी बची हुई अवधि - 70 दिन 

----------------------+++++---------------------

लोक-सभा में विकास के कार्य 

----------------------+++++---------------------

1. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर शुरू हुआ।

2.  जहानाबाद के निकट करौना हाल्ट से दक्षिण मुठेर एवं चमन बिगहा गांव  में रेल अंडर पास का निर्माण शुरू हुआ।

3.जहानाबाद स्टेशन का अमृत योजना के अंतर्गत विकास। (लागत 25 करोड़।

4. केन्द्रीय विद्यालय जहानाबाद को नए भवन में शिफ्ट किया गया। साथ-साथ विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक अतिरिक्त सेक्शन ।

5. पटना डोभी फोर लेन रोड (एनएच-83) भाया जहानाबाद (लंबाई 30 किमी, राशि 2100 करोड़)


6. जहानाबाद एनएच–83 में नया बाईपास बन रहा है ।

7. जहानाबाद में एनएच 110 अंडरपास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शनका डीपीआर बन रहा है। (अनुमानित लागत 1300 करोड़)

8. NH 110 का अपग्रेडेशन (राशि 100 करोड़)

9. आमस दरभंगा एक्सप्रेस-वे (119D) भाया जहानाबाद (लंबाई 30 किमी, राशि 2100 करोड़)

10. 250 पईन, आहर एवं नहर का डीपीआर बना जिसमें बहुत सारे पर काम चल रहे हैं।

11. लोक सभा क्षेत्र के 350 सड़कों का डीपीआर बना जिसमें 316 सड़कों पर काम हुआ।

12.  30 पुल एवं पुलिया की अनुशंसा की गई जिसमें 17 पुलों का निर्माण कार्य जारी है।

13. दरधा नदी पर पुल बना।

14.कुर्था में बाईपास बन चुका है।

15. मखदुमपुर प्रखंड में डॉ आंबेडकर आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जारी  

16.अतरी विधान सभा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमचक बथानी का निर्माण 

17.अरवल में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अईयारा के भवन का निर्माण कार्य 

18.अरवल में 520 बेड वाले ओबीसी गर्ल्स रेजिडेंशियल प्लस टू स्कूल माली के भवन का निर्माण कार्य जारी

19. 67 सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है या पूरा हो चुका है।

20. 25 से अधिक आरसीडी की पथों एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर काम चल रहा है।

21. 500 से अधिक चापाकल लगवाये।

22. 50 से अधिक कुओं की सफाई की गई।

23. 250 से ज्यादा ट्रांसफार्मर बदले गए।

24. 716 सोलर लाइटों का अधिष्ठापन करवाया है।

25.अरवल और जहानाबाद में ब्लड बैंक और ऑक्सीजन प्लांट।

26.पीएम/सीएम रिलीफ फंड से अब तक 300 लोगों को अर्थिक मदद दिलवाए गए हैं।

27.अब तक 5000 लोगों का इलाज पटना, मुंबई, वेल्लोर एवं दिल्ली में कराया गया है।

28.एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत जहानाबाद जिले में मशरूम उत्पादन के लिए किसानों को भरपूर मदद दिया गया।

29.कौशल विकास के तहत जहानाबाद अरवल एवं गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के तीन तीन अतिरिक्त कौशल विकास केंद्र की स्थापना के लिए प्रयास किया गया।

30.जहानाबाद के बराबर पहाड़ी पर रोप वे निर्माण, धर्मशाला का निर्माण, बराबर पहाड़ पर परिसर को विकसित करना।

31.अरवल के मेहंदिया में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना।

32.अरवल में टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना।

33.घोसी में पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण।


34.हुलासगंज में इंजीनियरिंग कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज।


35.अरवल पखरपुर में आईटीआई, जीएनएम एवं एएनएम कॉलेज।


36.अरवल में न्यू पुलिस लाइन का निर्माण।


37.जिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जहानाबाद का निर्माण कार्य पूरा। 

38. सांसद आदर्श ग्राम: 

1. होरमा, खिजरसराय प्रखंड (गया)

2. उचिता, रतनी फरीदपुर प्रखंड (जहानाबाद)

3. परियारी, करपी प्रखंड, (अरवल)

4. अमरा,अरवल प्रखंड, (अरवल)

5. कल्पा (जहानाबाद)

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live