आज लायंस क्लब पटना शुभम् के द्वारा मुफ्त ऑखों की जाॅच शिविर, माडर्न स्कूल, पोलसन रोड, दीघा, पटना में सुबह 7.30 से 10.30 तक स्कूल के समय के अनुसार आयोजित किया गया। जिसमें आठवीं, नौवीं और दसवीं के छात्र - छात्राओं की ऑखों की जाॅच डाक्टर रंजना कुमार और उनकी टीम के द्वारा की गयी । जिसमें 131 बच्चों के साथ स्कूल के स्टाफ की भी ऑखों की जाॅच की गई। इस शिविर में मुख्य रूप से 7 लायंस सदस्यों ने भाग लिया।
1 अध्यक्ष लायन योगेश झा
2 संयुक्त सचिव लायन रूपेश कुमार
3 लायन हिमान्सु शेखर
4 लायन सुनील कुमार
5 लायन सुनील ठाकुर
6 लायन मृतुन्जय
7 लायन आनंद मिश्रा
इस शिविर को लगाने में हमारे क्लब के वरिष्ठ लायन हिमान्सु शेखर जी का विशेष योगदान रहा। स्कूल प्रशासन और बच्चों ने भी भरपूर सहयोग दिया।
धन्यवाद
लायन रूपेश कुमार
संयुक्त सचिव
पटना शुभम्🙏