मोदी ने जमुई में कार्यकर्ताओं को दिया काम, कहा

मोदी ने जमुई में कार्यकर्ताओं को दिया काम, कहा - मेरे लिए कीजिए हर घर प्रणाम, इसके बदले में करूंगा विकास इस पर प्रशांत किशोर का हमला, कहा-


*मोदी जी ने पिछले 9 साल में बिहार के विकास के लिए 1 बैठक तक नहीं किया आज वो विकास का वादा कर रहे हैं, तो बिहार की दुर्दशा कहां से सुधरेगी*


पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमुई पहुंचे। यहां उन्होंने एनडीए की विशाल रैली को संबोधित किया। मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। नरेंद्र मोदी ने सभा में आए हर एक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर मोदी के तरफ से प्रमाण करने को कहा है जिसके बदले में वो हर एक कार्यकर्ता के लिए विकास का काम करेंगे ऐसा वादा किया। इस बीच, बिहार की जनता के हितों को लेकर अपनी स्पष्ट राय रख रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा



 कि आज लोग मुझसे कहते हैं कि मोदी आ जाएंगे तो बिहार सुधर जाएगा। लेकिन 2014 तक आधा से ज़्यादा बिहार मोदी को नहीं जानता था। कहा कि मैंने ही मोदी का प्रचार किया था। आज सब मोदी के भक्त हो गए हैं। उनको वोट देते हैं और हम से कहते हैं कि आपको पता है मोदी जी से ही देश का कल्याण होगा। मैं आपको बताने आया हूं मोदी ने बिहार का विकास किया या नहीं किया ये बात छोड़ दीजिए। मोदी के आने से बिहार को फायदा हुआ या नहीं हुआ ये भी छोड़ दीजिए। मोदी के आने से घरेलू गैस सिलेंडर 1250 रुपए और पैट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया, ये बात भी छोड़ दीजिए। आज जितने भी मोदी के समर्थक हैं उन सबको खुली चुनौती देता हूं कि पिछले 9 सालों में मोदी ने अगर बिहार के लिए एक भी बैठक की है तो उस बैठक की खबर दिखा दीजिए, हम आज से ही मोदी का झंडा लेकर चल देंगे। पिछले 9 सालों में मोदी ने बिहार के लिए एक बैठक तक नहीं की है। आज फिर भी हम लोग जाकर भाजपा को वोट दे रहे हैं तो बिहार की दुर्दशा कहां से सुधरेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live