आज दिनाक 16/4/24 दिन मंगलवार को पूर्वज के जमाने से चली आ रही है परंपरा रात जगा चैता का आयोजन किया गया
मां काली जी की परागण में ग्राम पंचायत जेठवार भट्ट ग्राम में जिसमे मां बरेजी मन्दिर ट्रस्ट के पी आर ओ कुमार विनय जी ने स्वर्गीय,छोटन राय उर्फ नंगा जी के यादों मे सभी कलाकारो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया नगा जी अपना पुरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया आजीवन कुंवारा रहे समाज सेवा कर ने के लिए उन्ही के यादों मे सभी कलाकारो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया 🙏🙏