श्रीमद फाउंडेशन, पटना की नई पहल शिक्षा के क्षेत्र में

श्रीमद फाउंडेशन, पटना की नई पहल शिक्षा के क्षेत्र में 

शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था की स्थापना के लिए श्रीमद फाउंडेशन पटना ने एक पहल की है। 

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में संलग्न बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान की तैयारी हेतु ऑनलाइन क्लास की शुरुआत आज दिनांक 23/04/24 से की जा रही है। 

यह क्लास 15 साल से पटना के विभिन्न संस्थानों में सामान्य ज्ञान की शिक्षा दे रहे विद्वान शिक्षक श्री सी. के. मिश्रा सर के द्वारा ली जाएगी।  

उन्होंने श्रीमद के इस पहल पर साथ देने का वायदा करते हुए कहा कि पैसा तो अन्य जगहों से कमाया जा सकता है, पर बच्चों की सेवा करने का मौका बहुत कम मिलता है। यहां मुझे उन युवा शक्ति की सेवा करने का मौका मिलेगा, जो कम संसाधन में अपने जीवन को संवारने में लगे हैं। 

श्रीमद फाऊंडेशन के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह ने कहा कि श्रीमद फाउंडेशन हमेशा से बच्चों, महिलाओं, किसानों के बीच  शिक्षा, सुरक्षा और जागरूकता का कार्य कर रही है। शिक्षा के लिए शुरू की जा रही यह व्यवस्था भी मिल का पत्थर साबित होगी। इसके लिए छात्रों से न्यूनतम मासिक शुल्क लिया जाएगा। 

सचिव डॉ. रीता सिंह ने  कहा कि हमारा उद्देश्य एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण है। हम इस क्लास के साथ तनाव मुक्ति ध्यान प्रक्रिया भी जोड़ेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live