*बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने गया की जनता का जताया आभार
*गया की जनता ने पीएम मोदी और जीतन राम मांझी में जताया विश्वास - डॉ संतोष कुमार सुमन*
गया : बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गया समेत बिहार की चार सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। इसके बाद बिहार सरकार के माननीय मंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने गया की जनता का आभार जताया और दावा किया कि गया सुरक्षित सीट से एनडीए समर्थित हम(से.) के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि गया की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 400 लक्ष्य में अपना योगदान देते हुए जीतन राम मांझी के पक्ष में जमकर मतदान किया है जिससे यहां एनडीए की जीत है। इसके अलावा बिहार की चारों सीटों पर एनडीए बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करने वाली है।
डॉ संतोष कुमार सुमन ने चुनाव समाप्त होने के बाद गया की जनता का आभार जताते हुए कहा कि गया की जनता ने पहले चरण के मतदान में अपना कर्तव्य निभाया है और लोकतंत्र की महानता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना योगदान दिया है। उनके विश्वास और समर्थन के लिए मैं आपका ह्रदय से आभारी हूं। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए जनता का आशीर्वाद मुझे महत्वपूर्ण है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि वे गया क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से काम करेंगे। जनता के साथ मिलकर, वे गया के लिए एक सशक्त और समृद्ध भविष्य का निर्माण करेंगे।