मंत्री संतोष कुमार सुमन ने किया विधान परिषद के लिए नामांकन
कहा – एनडीए है मजबूत, जीतेगी 40 सीटें
हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने आज बिहार विधान परिषद के लिए नामांकन कर लिया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के खालिद अनवर के साथ एनडीए गठबंधन की ओर से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से इनटैक्ट है. उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में इस गठबंधन को 40 में से 40 सीटें मिलेंगी. विपक्ष का सूफड़ा साफ़ हो जायेगा.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बिहार विधान परिषद के परिसर में उन्होंने ये बातें मीडिया से बातचीत में कहीं. लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर किये गये सवाल पर मंत्री ने कहा कि ये पार्टी का फैसला है और पार्टी को तय करना है. हम पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए विकास के रास्ते पर चलने वाला गठबंधन है. हम सभी लोग विकास के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश आज सुरक्षित हाथों में है, जहाँ देश की बागडोर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश की कमान आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व में हम बिहार और देश को उन्नति की दिशा में अग्रसर ले जाने को समर्पित हैं.
मंत्री ने कहा कि देश का विपक्ष आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है और आज जब उनकी दाल नहीं गल रही है, तब वे तरह – तरह की फैंसी यात्रा करते हैं. बावजूद इसके जनता जानती है कि कथनी और करनी में फर्क होता है, तभी जब विपक्ष को इतने सालों तक सत्ता मिली थी, तब उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई के लुट खसोट में लगे रहे, लेकिन जनता के सेवक आदरणीय प्रधानमंत्री जी और आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी ने जो कहा, उसे करके दिखाया. दिन रात एक कर हमारे नेता देश की विकास की गति को गतिशील रखे हुए हैं. यह नए भारत की तस्वीर है, जिसे जनता का समर्थन प्राप्त है.
नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पार्टी की तरफ से विधायक प्रफुल्ल मांझी,प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय, मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण, प्रदेश प्रभारीराजन सिद्दीकी, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी, राष्ट्रीय सचिव दिलीप यादव, कमलेश सिंह, कमाल परवेज, गीता पासवान, आकाश कुमार, राकेश रंजन, रूबी देवी, सुनीता अशोक एवं दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।