आज खेलो इंडिया जूनियर वुमन स्विमिंग सीरीज राउंड 2



के दूसरे और अंतिम दिन बिहार की तैराक कात्यायनी सिंह ने एक गोल्ड तथा दो सिल्वर प्राप्त किया। आज भी सबसे ज्यादा पदक उड़ीसा के खिलाड़ियों को मिला।  खेल का समापन तथा पुरस्कर वितरण श्री अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार के द्वारा हुआ।

 इस अवसर पर श्रीमति सीता सिंह, सेक्रेटरी, ऑल इंडिया न्यास समिति उपस्थित रहीं तथा अयोजन के उपलक्ष में प्रकाशित स्मारिका वितरित किया गया। इस खेल के सफल आयोजन में संघ के सभी सदस्यों का योगदान रहा। यह जानकारी बिहार तैराकी के सचिव राम विलास पांडेय ने दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live