"प्रणाम पूर्णिया अभियान" के 12वें दिन आज जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री पप्पू यादव जी पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बनमनखी प्रखंड के मझुआ प्रेमराज पंचायत, हरभंगा, बेलदारी, मसूरिया, रघुनाथपुर, नया नगर होते हुए मलिनियाँ पहुंचें। जहां जाप सुप्रीमो ने मध्य विद्यालय मलिनियाँ के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बनमनखी प्रखंड के हर पंचायत में लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कहीं स्कूल नहीं है तो कहीं अस्पताल नहीं, कहीं पंचायत भवन नहीं है तो कहीं नहर नहीं। आम लोगों की जिंदगी तंगहाल और बदहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायक और सांसद जिम्मेदार हैं, जिन्होंने पूरे पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र को सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया और जब काम करने की बारी आई तब वह जनता से हमेशा दूर नजर आए। यह पूर्णिया की जनता के साथ विश्वासघात है, जिस पर आज विचार करते हुए पूर्णिया लोकसभा की हर एक जनता को एकजूट होना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्णिया का विकास नेता नहीं बेटा ही कर सकता है और आज बेटा आपके घर-घर जाकर आप सभी से आशीर्वाद ले रहा है।