संवेदना मंच के बैनर तले तीज महोत्सव का आयोजन पटना के रेड वेलवेट होटल में किया गया वह इस मौके पर संवेदना मंच के संरक्षिका अनामिका सिंह एवं संयोजिका शालिनी सिंह ने बताया कि संवेदना मंच महिलाओं के लिए पूरे बिहार में एक आवाज बनेगा वहीं महिलाओं के हो रहे अत्याचारों को पुरजोर तरीकों से उठेगा वहीं महिलाओं के साथ हर कदम पर कम खड़ा रहेगा वहीं इस मौके पर दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस मौके पर राहुल कुमार (अंशुल होम्स के मालिक) उनकी पत्नी भावना सिंह ,डॉ. बी प्रियम मेघा सिंह ,डॉ.शिखा आनंद, डॉ.निर्मल नारायण, निशा सिंह ऋषभ राठौर, देवयानी मित्र, राजेश मिश्रा इस मौके पर उपस्थित होकर तेज महोत्सव का कार्यक्रम में भाग लिए वह इस कार्यक्रम की सफल विजेता