🙏 मां कामाख्या का चरण रज और योनी कुंड का पवित्र जल लेकर ....
श्री पटन देवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम् का जत्था आज वापस पटना आ गया बताते चलें कि शक्ति पीठ माता श्री छोटी पटन देवी जी के दरबार में विश्व के सभी 51शक्ति पीठों और उसकी महा ज्योत स्थापना निर्माण का कार्य चल रहा है साथ ही दश महा विद्या और द्वादश ज्योतिर्लिंग की भी स्थापना होनी है मां कामख्या जी की योनि कुंड का जल और मिट्टी उसी निर्माण में प्रयुक्त होगा पीठाचार्य अभिषेक बाबा के मार्गदर्शन में बाबा विवेक द्विवेदी, अधिवक्ता राजीव पांडे, संतोष पांडे, परमहंस तिवारी , सुवन पांडेय राजू शर्मा सहित 25 महिला पुरुष भक्तों ने इस सिद्ध रज जल संग्रह यात्रा को सफ़ल बनाया अब दक्षिण भारत से आय कारीगरों द्वारा 51शक्ति पीठों के विग्रह निर्माण में इसका उपयोग होगा