२१.८.२४ को इनरव्हील क्लब समर्पण और अन्य दस क्लबों ने मिलकर आशियाना, पटना स्थित आस्था आर बी आई एस रिहेविलिएशन सेंटर फॉर ब्रेन एंड स्पाइन में पेसिएंट्स की सुविधा के लिए एक वाटर कूलर इंस्टाल करवाया . डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलोका बख्शी ने उद्घाटन किया तथा समर्पण क्लब की प्रेसीडेंट शंपा सिन्हा भी मौजूद रहीं,अन्य क्लब मेम्बर्स के साथ .