आज दिनांक 24/8/24 को इनरव्हील क्लब पाटलिपुत्र समर्पण की ओर से दिशा रिहेविलेशन सेंटर में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें 35 बच्चों के बीच कापी, पेंसिल,रबर,कटर किट वितरित किया गया और भविष्य में क्या बनना चाहते है पता किया गया ताकि स्किल बिल्डिंग स्कीम के तहत उनको बिजली के काम , मोबाइल रिपेयर , कंप्यूटर शिक्षा आदि सिखाने की व्यवस्था भविष्य में की जा सके
साथ ही नशे की लत से उबरने के उपाय बताए गए जिस में “लॉ ऑफ़ अरैक्शन सिद्धांत” का उपयोग सिखाया गया साथ ही उनकी काउंसलिंग भी की गई क्लब की प्रेसिडेंट शंपा सिन्हा और सेक्रेट्री अवंतिका द्वारा .