स्विमिंग क्लब की ओर से गुरूवार
को 15 अगस्त के अवसर पर काली घाट से भद्र घाट तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा घाट से न होकर बल्कि नदी के अंदर से निकाली गई और इस दौरान 7 km की दूरी तय की गई। इसमें गंगा स्विमिंग क्लब के कोच गौरव कुमार और अमित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।