आज दिनांक 16 अगस्त को पटना जंक्शन स्थित प्लेटफार्म नंबर एक पर


 राजकीय रेल पुलिस पटना के नियंत्रण कक्ष को नए कक्ष में सभी संसाधनों  के साथ   शुरू किया गया इसका मुख्य उद्देश्य कंट्रोल रूम का स्वतंत्र रूप से कार्य करना

 एवं अपराध नियंत्रण और अपराध  उद्वेदन की दृष्टिकोण से  ज्यादा कारगर बनाना है 


साथ ही जो भी रेल यात्री एवं आमजन आते हैं 

 उनका नियंत्रण कक्ष सामने दिखाई पड़े और नियंत्रण कक्ष में भी उनका शिकायत सुना जाए और लिया जाए और तत्काल उस पर नियंत्रण कक्ष के द्वारा कार्यवाही की जाए

 नियंत्रण कक्ष को विजिबल बनाना  होना मुख्य उद्देश्य है

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live