हम" पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (व्यवसायिक प्रकोष्ट) मोहित शर्मा अपने हजारो समर्थको के साथ शामिल हुए भारतीय जन क्रांति दल में




जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 19 मई ::

भारतीय जन क्रांति दल में "हम" पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (व्यवसायिक प्रकोष्ट) मोहित शर्मा ने अपने हजारो समर्थको के साथ रविवार शामिल हुए। उक्त जानकारी भारतीय जन क्रांति दल के मीडिया प्रभारी अजय कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय जन क्रांति दल के पटना साहिब प्रत्याशी डॉ राकेश दत्त मिश्र ने रविवार को बैकटपुर मन्दिर 

में भगवान शिव पार्वती की आराधना कर चुनावी अभियान का शुभारंभ किया। डॉ राकेश दत्त मिश्र ने चुनाव प्रचार के क्रम में बैकटपुर, सलेमपुर, फतुहा, फतुहा बाजार, पटना सिटी चौक पर नुक्क्ड सभा भी किया।


डॉ राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र में पटन देवी मन्दिर,  भारत का प्रसिद्ध बैकटपुर मंदिर , चाणक्य की गुफा, गुलजारबाग में अशोक काल का कुआँ (अगम कुंआ), करौता में माँ भगवती का जगदम्बा स्थान और दीदारगंज में भगवान विष्णु की अति प्राचीन मन्दिर स्थित है, लेकिन सभी के सभी पर्यटन के दृष्टिकोण से पूरी तरह उपेक्षित है। इसके लिए जिम्मेवार कौन है? जनता की आवाज संसद में पहुंचे,  इसी उद्देश्य से चुनाव मैदान में आया हूँ। आप के क्षेत्र का प्रतिनिधि अगर आप को लगता है कि आप के जैसा हो तो हमारा साथ दें।

उन्होंने कहा कि पटना साहिब से भारतीय जन क्रांति दल को कैमरा चुनाव चिन्ह मिला है, जिस पर मुहर लगाना है। अधिकाधिक लोग एक जून को निश्चित रूप से मतदान केन्द्र पर पहुंचे और कैमरा छाप पर मुहर लगाकर भारतीय जन क्रांति दल को विजय बनाएं।

कार्यक्रम में शामिल होने वालों में रमेश चौबे, अजय कुमार सिंह, राजीव रंजन, मोहित शर्मा, अजित सिन्हा, मुकेश द्विवेदी, मोहित पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, अशोक राम, धनंजय राम, विजय केशरी, हसन आलम प्रमुख थे।

                     ------------

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live