संजय श्रीवास्तव की कलम से
*चित्रगुप्त पूजा समिति, साकेत विहार, अनीसाबाद व ए एसजी नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से आज दिनांक १९ मई,२०२४ को जगमणि पैलेस, मित्र मंडल कालोनी में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।नेत्र रोग*विशेषज्ञ टीम ने उपस्थित कालोनी वासियों की नेत्र जांच की तथा उन्हें आंखों से संबंधित बीमारीयों के बारे में बताया तथा यथायोग्य निदेंश भी दिये। इस जांच शिविर में पूजा समिति के महासचिव संतोष कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, हेमन्त कुमार संरक्षक मंडल के सदस्य आशुतोष नारायण सिन्हा,अरुण कुमार सिन्हा, संगठन सचिव मानवेन्द्र किशोर के अलावे समिति के जन सम्पर्क अधिकारी कृष्णा किशोर* *जिनकी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।इस सामाजिक कार्य से कालोनी के लोग बहुत ही प्रसन्न थे और उनलोगों ने समिति से आग्रह किया की इस तरह का कार्यक्रम समय समय पर होता रहना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के टीम के डाक्टर* *शोभा रानी, डाक्टर राम विनय सिंह, डाक्टर निकेश कुमार झा का सहयोग समिति के लिए अविस्मरणीय हैं।*