पटना लॉ कॉलेज कैंपस में गार्ड व शिक्षकों की मौजूदगी में पत्रकार पुत्र हर्ष की पीट पीट कर नृशंस हत्या।

 पटना लॉ कॉलेज कैंपस में गार्ड व शिक्षकों की मौजूदगी में  पत्रकार पुत्र हर्ष की पीट पीट कर नृशंस हत्या।

=======================

पटना। राजधानी पटना में पत्रकार अजीत कुमार के पुत्र हर्ष कुमार की नकाबपोश अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी ।मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज के पास का है। हर्ष के पिता अजीत कुमार हिंदी दैनिक दैनिक भास्कर के वैशाली प्रखंड के रिपोर्टर बताए जाते हैं ।जबकि हर्ष पटना विश्वविद्यालय के बी एन कॉलेज का छात्र था।

       पुलिस के अनुसार हर्ष कुमार आज लॉ कॉलेज में फाइनल ईयर का परीक्षा देने गया था । वह परीक्षा देकर निकालते ही लॉ कॉलेज के गेट पर 10 /15 अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी डंडे तथा ईट पत्थर से मार कर उसे लहू लुहान कर दिया। तत्काल उसे PMCH ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । हर्ष की हत्या की खबर मिलते ही पटना पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई । फिर भी पुलिस 45मिंट लेट पहुंची, जबकि थाने की दूरी वहां से मुश्किल से 5 मिनट का है। इतना ही नहीं, परीक्षा की व्यवस्था में स्थानीय थाना के जवान और अधिकारी भी थे। उनकी मौजूदगी में इतनी वीभत्स घटना कैसे घाटी, यह भी एक जांच का विषय है। बाद में कई थानों के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

    पटना के सिटी एसपी पूर्वी भी घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात का ज्यादा लिया।पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।

पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम ने कुछ साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। सी टी एस पी पूर्वी के अनुसार हत्या के कारणों का प्रथम दृश्या मामला कुछ दिन पूर्व में हुए आपसी विवाद बताया जाता है।

        हर्ष के पिता पत्रकार अजीत कुमार ने बताया कि कल ही वह गांव से लोग का फाइनल परीक्षा देने के लिए पटना आया था ।आज परीक्षा देकर निकाला तो नकाबपोस अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के  कारणों  से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पत्रकार अजीत कुमार ने बताया कि हर्ष छात्र संघ का चुनाव लड़ना चाहता था। हालांकि उन्होंने इसके लिए उसे काफी रोका था ।बावजूद इसके वह अपने निर्णय पर काम था ।पुलिस ने हर्ष के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एस आई टी का गठन किया है ।इसके लिए सुल्तानगंज ,बहादुरपुर थाने की पुलिस को लगाया गया है।

        चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ पुरुषोत्तम कुमार, सचिव बैजु कुमार , कोषाध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा, प्रवक्ता प्रकाश रंजन, मो. कमर  इत्यादि ने पत्रकार पुत्र की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए इस वारदात की घोर निंदा की है । पुलिस महानिदेशक से हर्ष के हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत  मुकदमा चलाने की अपील की है।

अपराधियों को फाँसी की सजा दी जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live