अगर मोदी जी किसी उद्योगपति को कह दें कि बिहार में चीनी मील को चालू कर दो, तो किसकी हिम्मत है न करे: प्रशांत किशोर

 


प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मोदी जी को लगता है कि बिहार पिछड़ा है, तो आप मुझे बताइए कि गुजरात में इन्वेस्टमेंट समिट के तहत लाखों-करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट होता है। दस वर्षों से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, एक दिन बिहार भी आ जाते। लाख, करोड़ का नहीं एक, दो-चार हजार करोड़ की फैक्ट्री बिहार में भी लगवा देते। लोग कहते हैं कि मोदी जी 16 घंटे काम करते हैं, तो एक दिन में 16 घंटे बिहार के लोगों के लिए भी निकाल लेते और बिहार की चीनी मील को चालू करवा देते। अगर, मोदी जी किसी उद्योगपति को कह दें कि बिहार में चीनी मील को चालू कर दो, तो किस उद्योगपति की हिम्मत है कि बिहार में चीनी मील चालू नहीं करेगा। 

गुजरात से 26 सांसद जीतकर गए वहां मोदी बुलेट ट्रेन ला रहे, बिहारियों ने 39 MP जीताया और पैसेंजर ट्रेन के लिए कर रहे इंतजार: प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस गुजरात से 26 एमपी जीतकर गए, वहां हर 10वें दिन मोदी जी इन्वेस्टमेंट समिट करा रहे हैं, हर 15वें दिन वहां जाकर बैठक कर रहे हैं। गुजरात के विकास की चिंता कर रहे हैं। एक लाख करोड़ रुपए की बुलेट ट्रेन ला रहे हैं। आपके यहां कुशेश्वर स्थान से खगड़िया तक पैसेंजर ट्रेन 40 वर्षों से अधर में लटकी हुई है, किसी ने उसकी बात की? हमने 39 एमपी जीताकर भेजा है। जब आपको और हमको चिंता ही नहीं है, तो मोदी जी और राहुल जी हमारी चिंता क्यों करेंगे। लालू-नीतीश तो बिहारियों को लूट ही रहे हैं और वो जनता का शोषण इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि मोदी जी और राहुल गांधी इनकी मदद कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live