आज दिनांक 27/8/24 को इनरव्हील क्लब पाटलिपुत्र समर्पण की ओर से “रेनबो होम “ अनाथालय में बच्चियों को अंगवस्त्र प्रदान किए गए .इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सुनीता सिंह के साथ साथ क्लब की प्रेसिडेंट डॉ शंपा सिन्हा और आईएसओ नीना सहाय और अन्य सदस्य मौजूद रहे, तथा बच्चियों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया .
अनाथालय में बच्चियों को अंगवस्त्र प्रदान किए गए
byBaiju Kumar
-
0