चन्द्रवंशी एकता मंच का चन्द्रवंशी चेतना मंच में हुआ विलय

 

आज दिनांक 26 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय चंद्रवंशी एकता मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी अपने टीम के साथ चंद्रवंशी चेतना मंच में विलय कर गए . जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी चेतना मंच के नेतृत्व,  नीतियों तथा कार्यों से प्रभावित होकर विलय किया गया है. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ भीम सिंह राज्यसभा सांसद, महामंत्री सुभाष चंद्रवंशी ,प्रदेश अध्यक्ष जीत कुमार ,उपाध्यक्ष सिद्घनाथ चन्द्रवंशी,  महामंत्री जेपी चंद्रवंशी,महामंत्री पपू कुमार के समक्ष अपने संगठन का विलय किया जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे . तत्काल प्रभाव से जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी को चंद्रवंशी चेतना मंच के बिहार प्रदेश का उपाध्यक्ष, सरवन कुमार को प्रदेश मंत्री, सकलदेव चंद्रवंशी, अरविंद कुमार ,शत्रुघन कुमार और निभा देवी को प्रदेश कार्य समिति में नई जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर नंदनी कुमारी ,सोनी कुमारी, मंजूषा देवी , ब्यूटी भास्कर,अरुण कुमार,पूजा कुमारी,दीपक कुमार,प्रीतम कुमार के साथ-साथ सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

[डॉ भीम सिंह]

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live