आज श्रीमद फॉउंडेशन, पटना* का साप्ताहिक कार्यक्रम बाल व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला

 


आज श्रीमद फॉउंडेशन, पटना

 का साप्ताहिक कार्यक्रम बाल व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला 

श्रीमद बाल पाठशाला, श्री कृष्णा पुरम,दानापुर पटना में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम में फाइनांशियल काउंसिलर, सुश्री शिम्पा सागर के द्वारा  रोटी, कपड़ा और मकान का महत्त्व - पैसे का खर्च कैसे करें का प्रशिक्षण दिया गया। 

उन्होंने बच्चों को पॉकेट मनी का मैनेजमेंट कैसे करें, बताया। 

इसके बाद डॉ. रीता सिंह ने योगा और व्यवहार नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया। 

सुश्री हेमांजली ने डांस स्टेप सिखाया। कार्यक्रम संचालन सुश्री वैष्णवी ने किया।

कार्यक्रम में जिया, अलका, अमन, तनु, मोनिका,मोना, संध्या, प्रिंस, राधिका, शिवम आदि बचकओं ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live