22 जून 2024 को पाँचवें इंडो - भूटान फ्रेंडशिप समिट में भूटान के फॉरेन मिनिस्टर

 22 जून 2024 को पाँचवें इंडो - भूटान फ्रेंडशिप समिट में भूटान के फॉरेन मिनिस्टर द्वारा पटना की डॉ शम्पा सिन्हा को (ईमिनेंट एजुकेशनिस्ट )प्रबुद्ध शिक्षाविद् अवार्ड दिया गया 

उन्होंने अपना रिसर्च पेपर वहाँ पढ़ा-“श्रीमद् भागवत गीता  गाइडेंस और काउंसलिंग की सिद्धांतों की हैंडबुक ”

उसमे से सात श्लोकों को उद्धरित किया गया जो 10 वें -12 वें कक्षा को परीक्षा के तनाव, पैनिक -अटैक,नर्वसब्रेक डाउन , क्रोध के कारण और प्रबंधन इत्यादिका मार्ग दर्शन करा सकती है इसलिए नवीन शिक्षा प्रणाली में इसका उपयोग किया जाना चाहिए

साथ ही शोध में श्री कृष्ण की प्राचीनतम काउन्सेलर माना गया और गीता के संवाद को प्राचीनतम अत्यंत सफल काउंसलिंग सेशन। 

इस शोध को वे आगे भी जारी रखेगी एनी श्लोकों को इंटरव्यू और सेकेंड्री सोर्सेज़(गीता पर विभिन्न विवेचनाओं द्वारा )

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live