जेपी सेनानी व पूर्व चेयरमैन, बिहार राज्य नियोजन समिति श्री बालमुकुंद शर्मा का निधन

 प्रेस विज्ञप्ति 



संजय श्रीवास्तव की कलम स

जेपी सेनानी व पूर्व चेयरमैन, बिहार राज्य नियोजन समिति श्री बालमुकुंद शर्मा का निधन

पटना विश्विद्यालय के छात्र राजनीति से शुरुआत करते हुए जेपी आंदोलन का नेतृत्व देने वाले व बिहार के राजनीति के सितारे पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व ऊप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथी रहे श्री बालमुकुंद शर्मा का दिनांक 14 मई को निधन हो गया जिससे राजनीतिक जगत में शोक की लहर व्याप्त है।  

श्री बालमुकुंद शर्मा जी का राजनैतिक जीवन पटना यूनिवर्सिटी के छात्र राजनीति से शुरू हुआ था। छात्र राजनीति में वो उस कैबिनेट सदस्य का चुनाव जीत कर आये जिसके अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव, जेनरल सेक्रेटरी श्री सुशील मोदी, जॉइंट सेक्रेटरी श्री रविशंकर प्रसाद जैसे छात्र थे। जेपी आंदोलन के दौरान छात्र आंदोलन संघर्ष समिति  के सदस्य के रूप में बढ़चढ़ कर भाग लेने के कारण आपातकाल में 18 महीने जेल में भी रहे। 1980 के चुनाव में जनता पार्टी के विघटन के बाद चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में लोकदल से टिकट मिला और मखदुमपुर से पहला चुनाव लड़े। 1990 में लालू यादव सरकार में लेबर कमीशन के चेयरमैन के रूप में मंत्री पद का दर्जा मिला। 1994 में समता पार्टी के संस्थापक सदस्य के रूप में पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड (बिहार) के अध्यक्ष मनोनीत किए गए। 1995 में अगला चुनाव समता पार्टी के टिकट से लड़े और अंतिम चुनाव 2000 में जदयू के टिकट पर एनडीए गठबंधन में लड़े। मखदुमपुर के सुरक्षित सीट होने के बाद भी वो अनवरत अपने क्षेत्र की जनता का सेवा करते रहे। 

उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। एक युग का अंत है। एक सिद्धांतवादी राजनीति के साथ जीवन भर चलने वाले व्यक्तित्व का अंत है। परंतु, अपने विचारों के साथ वो हमेशा हम सबके मध्य अमर रहेंगे। 

अंतिम दर्शन के लिए उनके परिवार, साथी और समर्थकों का पुलिस कॉलोनी, अनिसाबाद, पटना के आवास पर ताँता लगा रहा। आने वाले गणमान्य लोगो में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व वर्तमान भाजपा नेता श्री अनिल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्री श्याम सुंदर सिंह धीरज, प्रदेश के वरिष्ठ नेता मुन्ना शाही, रिटायर्ड आईपीएस गिरिजानंदन शर्मा, इत्यादि प्रमुख रहे। अंतिम संस्कार दीघा घाट पर आज संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live