आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है। हर वर्ष आज ही दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाई जाती है। इस अवसर पर चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने एकजुट होने का नारा बुलंद किया। इस अवसर पर चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि यह दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हिंदी पत्रकारिता को एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने का कार्य इसी दिन हुआ। हम सभी हिंदी भाषी पत्रकारों को इस दिवस का आयोजन धूमधाम से करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान सचिव नरेश प्रसाद कर्ण, सचिव बैजु कुमार, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा, प्रवक्ता प्रकाश रंजन, प्रदेश सचिव मो कमर रिज़वी आदि गणमान्य पत्रकार उपस्थित थे। सभी ने इस अवसर हिंदी पत्रकारिता की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।