श्री वेंकटेश्वर एडूटेक ट्रस्ट के अध्यक्ष बने निशिकांत राय


जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 24 मई ::

मुंगेर के निशिकांत राय को वेंकटेश्वर एडूटेक ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन प्रबंध ट्रस्टी योगेश रंजन मिश्रा ने किया है। यह पद तीन वर्ष से रिक्त था। 

इस मनोनयन से पूर्व इस पद पर स्व० मुकेश चंद्र मिश्रा पदस्थापित थे, जिनका निधन 06 मई, 2021 को हो गया था और उस समय से यह पद रिक्त था।

श्री निशिकांत राय मुंगेर के सुभाष नगर निवासी है और वे स्व० सुरेश चंद्र के पुत्र हैं।  श्री राय को बैठक को व्यवस्थित करने, विभिन्न चर्चाओं का नेतृत्व करने, प्रस्तावित एजेंडा आइटम के अनुसार बैठक को आगे बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने की क्षमता होगा कि बैठक में अनुशासन हो और दिन-प्रतिदिन के मामलों को भी संभाल सके। वह बाहरी दुनिया के लिए संगठन के प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे, का दायित्व सौंपा गया है।

श्री राय को सभी प्रकार के वित्तीय मामला से अलग रखा गया है। वेंकटेश्वर एडूटेक ट्रस्ट के सभी वित्तीय निर्णय संबंधी कार्य ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री योगेश रंजन मिश्रा करेंगे।

                         ----------

Post a Comment

Previous Post Next Post
Shree Saty 24 Live
Shree Saty 24 Live