इनर व्हील पाटलिपुत्र समर्पण क्लब ने “ हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट “के तहत्
प्राइमरी मिलर स्कूल के प्राचार्यऔर शिक्षकों से आवश्यकता पूछ कर
सीलिंग फैन , टेबल फैन,रूमकूलर,डस्टबीन, खेल के सामान, ड्राइंग पेंटिंग के सेट्स,कॉपीयाँ,बड़ा झूला ,पानी पीने के लिए नल और पानी टंकी कनेक्शन प्लंबिंग ,वाशबेसिन लगाये
साथ ही वहाँ के शिक्षकों को नयी शिक्षा नीति और नये आधुनिक शिक्षण विधियों पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा iwcp समर्पण प्रेसिडेंट डॉ शैम्पा सिन्हा ने लेक्चर दिया गया
Iwcp समर्पण और अन्य मेंबर्स उपस्थित थी - पूनम, नीना,रश्मि,निशा ,प्रीति, इंदिरा..